Indian flag biography in hindi

सभी देशों के झंडे का चित्र

  • India ka jhanda
  • राष्ट्रीय ध्वज के बारे में 10 लाइन
  • Bharat
  • Tiranga
  • राष्ट्रीय ध्वज के बारे में 10 लाइन.

    भारतीय राष्ट्रीय ध्वज  इतिहास व महत्त्व, निबंध ( Indian National Flag Essay history and  Significance in hindi )

    भारतीय राष्ट्रिय ध्वज हमारी स्वाधीनता का प्रतीक  है.

    देश में अपना ध्वज लहराने का मतलब है कि वो देश आजाद है. आजादी के बाद पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु ने कहा था ‘राष्ट्रीय ध्वज सिर्फ हमारी स्वतंत्रता नहीं है, बल्कि ये देश की समस्त जनता की स्वतंत्रता का प्रतीक है.’ भारतीय लॉ के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज खादी के कपड़े का होना चाहिए.

    शुरुआत में राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल आम नागरिकों द्वारा सिर्फ राष्ट्रीय दिवस जैसे स्वतंत्रता दिवस गणतन्त्र दिवस को ही होता था, बाकि के दिनों में वे उसको नहीं फेहरा सकते थे. लेकिन कुछ समय के बाद यूनियन कैबिनेट ने इसमें बदलाव किया और आम नागरिकों द्वारा इसके उपयोग को शुरू कर दिया गया.

     

    भारतीय राष्ट्रीय ध्वज को सभी लोग ‘तिरंगा’ नाम से जानते है, इसका मतलब है तीन रंग.

    राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जानकारी

    तीनों कलर समतलीय एक बराबर हिस्सों में बटे हुए होते है. सबसे उपर केसरिया, उसके नीचे सफ़ेद व सबसे नीचे हरा रंग होता है. तिरंगा की चोडाई व् लम्बाई 2:3